एक समय था जब नीरव मोदी देश के अमीरों की लिस्ट में उनका नाम शुमार था लेकिन आज वही शख्स देश से बाहर विदेशों में छुप कर अपना जीवन किसी तरह गुजार रहा है। भारत में सबसे बड़े सकारी बैंक Punjab National Bank को 13, 500 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाला भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी के पास कोर्ट के लीगल खर्चे Legal Fees उठाने के लिए रकम नहीं बची है। आइए जानते हैं क्या पूरा मामला…… pnb scam
अकाउंट हुआ खली
पंजाब नेश नेशनल बैंक को हजारों करोड़ रुपए चूना लगाकर देश से भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी का हाल बेहाल है। बिजनेस टुडे पर छापी टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कभी देश के अमीरों में शुमार रहे इस शख्स की एक कंपनी के खाते में महज 236 रुपए की राशी शेष बची है। इसमें बताया गया कि उसकी कंपनी फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के बैंक ने इनकम टैक्स बकाये राशी ट्रांसफर की है।
कंपनी के खाते से 2.46 करोड़ रुपए एसबीआई अकाउंट में ट्रांसफर किए जाने के बाद अब इसमें सिर्फ इतनी ही रकम बची है। हालांकि जो रकम कोटक महिंद्रा बैंक ने ट्रांसफर की है, वो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया UBI और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कुल बकाये का महज हिस्सा ही है।
Read also:-केंद्र-एलजी- दिल्ली सरकार के बीच लेटर वॉर….कैसे रुक गया दिल्ली का बजट ?
खर्चे उठाने में भी सक्षम नहीं
Nirav Modi कंगाली की कगार पर पहंच चुका है। इसका ताजा उदाहरण जहां ये है कि उसकी एक कंपनी के अकाउंट में 236 रुपए बचे हैं। बल्कि हाल में आई एक अन्य रिपोर्ट में भी उसका हाल बयां किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि भगोड़ा हीरा कारोबारी लंदन में अपने खर्चे उठाने तक को मोहताज है। और उधार के सहारे काम चला रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
