Nitin Chauhan : टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता नितिन चौहान का गुरूवार को मुंबई में निधन हो गया। नितिन चौहान की उम्र केवल 35 साल की थी। नितिन यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले थे और उन्होंने ‘दादगिरी 2 रियलिटी शो जीतकर काफी पहचान बनाई थी. इसके अलावा,वह एमटीवी के स्पिलट्सविला सीजन 5 के विजेता भी रहे थे। नितिन (Nitin Chauhan) ने ‘जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसे टीवी शो में भी काम किया था और ‘क्राइम पेट्रोल’ से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।
Read also – वायनाड में प्रियंका गांधी-खरगे ने की चुनावी रैली, खरगे ने कहा प्रधानमंत्री के वादे खोखले
नितिन का आखिरी शो 2022 में सब टीवी के ‘तेरा यार हूं मैं’ में था। उनके सह-कलाकार सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके मौत की पुष्टि की, लेकिन इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दी। उनकी एक पूर्व सह-कलाकार विभूति ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि नितिन ने आत्महत्या कर ली, लेकिन पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।
Read also- भारत का जोर महिला-नेतृत्व वाले विकास पर है-राज्यसभा उपसभापति हरिवंश
नितिन के पिता को जब उनके निधन की खबर मिली, तो वह तुरंत मुंबई पहुंच गए और उनके शरीर को अलीगढ़ वापस ले जाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस इस मामले को हर पहलू से देख रही है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।