( प्रदीप कुमार ), दिल्ली- लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर देश मे राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है। मिशन 2024 की तैयारी को लेकर बीजेपी ने मेगा प्लान तैयार किया है। वहीं विपक्षी इंडिया गठजोड़ में भी लोकसभा चुनाव की रणनीति की जोर आजमाईश जारी है।
मिशन 2024 की तैयारी को लेकर देश में जोरदार राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। बीजेपी ने श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को पूरे देश के लोगों तक पहुंचाने का बड़ा मेगा प्लान तैयार किया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर शीर्ष नेतृत्व की बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री के दौरों को लेकर प्लान तैयार किया गया है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई राज्यों में ताबड़तोड़ रैली करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देशभर में दौरे को लेकर भी रोडमैप तैयार हुआ है। बीजेपी ने ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’ नारा तैयार किया है। इसके अलावा बीजेपी ने आम जनता को रामलला के दर्शन कराने को लेकर भी विशेष प्लान तैयार किया है। हजारों लोगों को हर एक जिले से दर्शन कराने की प्लानिंग की गई है। पार्टी की प्लानिंग ढाई करोड़ लोगों को अयोध्या दर्शन कराने की है। वहीं लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने ज्वाइनिंग कमिटी का भी गठन किया है।
Read Also: केजरीवाल ईडी के समन की अनदेखी कर क्या छुपा रहे: अनुराग ठाकुर
इधर विपक्षी गठजोड़ INDIA में भी मिशन 2024 की तैयारी को लेकर हलचल बढ़ी हुई है। कांग्रेस भारत न्याय यात्रा के लोगों और अन्य कार्यक्रम का कल 4 जनवरी को बड़ा एलान करने वाली है। वहीं विपक्षी INDIA गठबंधन की राजनीति में चर्चा तेज है कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन के संयोजक बन सकते हैं। जानकारी के मुताबिक जल्द ही विपक्षी नेताओं की वर्चुअल मीटिंग हो सकती हैं जिसमें नीतीश कुमार के नाम का औपचारिक एलान हो सकता है। पहले इस मीटिंग के आज यानी 3 जनवरी को होने की चर्चाये थी लेकिन किन्हीं कारणों से यह बैठक आज नहीं हो पाई।
सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने लालू यादव, उद्धव ठाकरे और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से बात कर ली है। जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल नीतीश के नाम से सहमत हैं। इस बारे में कांग्रेस से भी बात की गयी है और गठबंधन के अन्य दलों से भी बात की जा रही है। नीतीश कुमार और कांग्रेस समेत INDIA गठबंधन के बड़े नेताओं की जल्द ही ऑनलाइन मीटिंग होगी। चर्चा है कि इस मीटिंग में कांग्रेस की ओर से नीतीश कुमार को संयोजक पद का ऑफर दिया जा सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

