Delhi Fire News: बुधवार सुबह पहाड़गंज मे बने रोमा डीलक्स होटल में आग लग गयी। जिसके बाद कई दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और 10 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। आग कमरे में लगे एसी के कंप्रेशर में लगी थी। फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पाया जा चुका है साथ ही होटल के पास फायर एनओसी भी है।
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके मे बने रोमा डिलक्स होटल में सुबह 4:20 के आसपास दूसरे माले पर आग लगी थी। मौजूदा होटल कर्मियों ने फायर सिलेंडर से आग को बुझाने का प्रयास किया। दुसरी तरफ होटल मालिक ने दमकल विभाग को भी आग की जानकरी दी। सुबह 4:25 पर दमकल कर्मियों को फायर की कॉल प्राप्त होते ही कई दमकल गाड़िया मौके पर रवाना की गई और आग को बुझाने की कवायत शुरू की गई। दमकल कर्मियों ने दूसरे और तीसरे माले से 10 लोगों को रेस्क्यु कर सुरक्षित बाहर निकाला।
Read also: Weather Update: भारी बारिश ने देश के अधिकांश राज्यों में मचाई तबाही
होटल के मालिक ने बताया कि सुबह के समय कमरे के AC मे आग लगी थी। जिसमे मेरे होटल के लोगों ने आग को बुझाने की तमाम कोशिशें की थी। लेकिन आग बढ़ने के करण हमने फायर विभाग को कॉल कर दी। दुसरीं तरफ मालिक ने कहा की होटल के पास फायर की NOC भी है।
दमकल अधिकारी ने भी बताया कि कमरे मे लगे AC कंप्रेसर मे आग लगी थी दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर पूरी तरफ काबू पा लिया था। इस पूरे ऑपेरशन मे 4 दमकल गाडियो ने काम किया है। फिलहाल इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ है लेकिन होटल मालिक का थोड़ा बहुत नुकसान जरूर हो गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
