चंडीगढ़ पर पंजाब सरकार के हक जमाने के बयान पर कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी बयान दिया। दीपेंद्र ने कहा कि चंडीगढ़ पर एक राज्य का पूरा अधिकार कहना असहनीय है। पंजाब सरकार आपसी भाईचारा बिगाड़ना चाहती है। दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को झज्जर के भदानी गांव में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पंजाब लगातार चंडीगढ़ पर अपना हक जमाने की बात कह चुका है हरियाणा सरकार को भी सभी पार्टियों के साथ बैठक कर मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए मुख्यमंत्री जी को तुरंत इस विषय पर एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब पंजाब लगातार इस तरह की बयानबाजी करता रहता है तो हरियाणा को भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने हित के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए।
Read Also भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अंतरिम व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए
चंडीगढ़ के साथ–साथ दीपेंद्र हुड्डा ने एसवाईएल के मुद्दे पर भी मौजूदा सरकार को कटघरे में खड़ा किया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जब प्रदेश और देश में बीजेपी की सरकार है बावजूद इसके हरियाणा को उसका हक क्यों नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री को सभी पार्टियों के विधायकों व सांसदों से बात करके तुरंत प्रधानमंत्री से इस विषय में मुलाकात करनी चाहिए।
134a के मुद्दे पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इसे तुरंत बहाल किया जाए और सोमवार को वह संसद भवन में इन सभी मुद्दों को उठाएंगे। दीपेंद्र हुड्डा के साथ पूर्व मंत्री गीता भुक्कल व विधायक कुलदीप वत्स भी मौजूद थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
