ATM Clon Thug Gang Busted: नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस ने ठगी करने वाले गैंग के 4 लोगो को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपी एटीएम (ATM) क्लोन कर ठगी की घटना को अंजाम दिया करते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से 42 एटीएम कार्ड बरामद हुए है गैंग का सरगना हुसैन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है।
पकड़े गए आरोपी ATM मशीन में मौजूद रह कर लोगों की मदद के नाम पर ATM बदल कर और डिलेवरी बाय के माध्यम से ATM क्लोन करके वारदात को अंजाम दिया करते थे। फर्जी आधार कार्ड बनवा कर बैंक अकाउंट खुलवा कर प्लॉट की घटना को अंजाम दिया करते थे। गैंग का मास्टरमाइंड हुसैन महंगी और ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए अब तक करोड़ों रुपए का फ्रॉड कर चुका है।
Read Also – निकाय चुनाव 2022: प्रशासन पूरी तरह से तैयार, DC और SP ने पोलिंग पार्टियों को दिए उचित निर्देश
मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने ठगी गैंग से 42 एटीएम कार्ड भी बरामद किए है। जिन कार्डों को जब्त किया गया है, उनमें से एक एटीएम के अकाउंट में 2 साल में करीब 3400000 रूपए की ट्रांजैक्शन हुई है ऐसे में माना जा रहा है कि 42 एटीएम कार्ड से करोड़ों रूपए की ट्रांजैक्शन ठगों ने अभी तक कर चुके हैं।
वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि ज्ञान के चार लोगों को हमने गिरफ्तार किया है यह सभी एटीएम क्लोन कर या एटीएम बदलकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे, गैंग का सरगना हुसैन इन आरोपियों को एक एटीएम लाने के ₹8000 दिया करता था आरोपियों के पास से 41 फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं।
बरामद हुए एटीएम कार्ड की जानकारी निकाली जाएगी जिससे यह आंकलन लगाया जाएगा कि आखिर गैंग में अब तक कितने का फ्रॉड किया है लेकिन पुलिस के अधिकारियों को अंदेशा है कि अभी तक जैंग करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दे चुका है एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया फरार चल रहा है गैंग का सरगना हुसैन गोवा में रहता है और सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स भी है हुसैन की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
