डिवाइडर पर अनियंत्रित होकर चढ़ी स्कूल बस, लगा लंबा जाम

Noida Bus Accident: School bus went out of control on divider, caused long jam, Road accident, Noida Road accident, DELHI NEWS, Noida bus Accident News, school bus Accident, Delhi NCR News, #RoadAccident, #accident, #accidentnews, #delhi, #delhincr, #DelhiNews, #noidacity, #noidaschools, #noidabusaccident, #roadsafety, #accidentprevention, #TrafficAwareness, #staysafenoida, #RoadAccident, #PublicTransportSafety, #noidatraffic, #BusSafety, #roadaccidentawareness-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Noida Bus Accident: सोमवार यानी की आज 15 जुलाई को नोएडा के एलिवेटेड रोड पर स्कूल बस एक दुर्घटना का शिकार हो गई। निजी स्कूल बस, जो सेक्टर 62 से सेक्टर 18 की ओर जा रही थी, अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दौरान बच्चे बस में सवार नहीं थे, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। बस में मौजूद ड्राइवर ने भी कूदकर अपनी जान बचा ली।

Read Also: जॉब ऑफर पाकर ना हों खुश, स्कैमर्स बिछा रहे हैं जाल…

बता दें, इस दौरान नोएडा एलिवेटेड रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगाया गया। सैकड़ों चालक इस जाम में फंसे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने लगी। कड़ी मेहनत के बाद वहाँ ट्रैफिक सुचारू हो गया।

Read Also: हरियाणा में 2 घंटे की हड़ताल पर डॉक्टर्स, घंटों करना पड़ा मरीजों को इंतजार

मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल बस को राकेश नाम का युवक चला रहा था। गिझोड गैस स्टेशन से गैस भरवाने के बाद बस एलिवेटेड रोड से स्कूल जा रही थी। बस का स्टेयरिंग तभी एलिवेटेड रोड पर फेल हो गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। बस में सिर्फ चालक था, उसने भी कूदकर अपनी जान बचा ली। बस एलिवेटेड रोड पर स्पीड में नहीं थी, इसके बजाय बस सीधे पुल से नीचे जा गिरती। जांच में पता चला कि बस का स्टेयरिंग फेल गया था। ड्राइवर ने बस को रोकने की कोशिश की, लेकिन बस चलते-चलते खुद जाकर डिवाइडर से टकरा गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *