Noida School Closed: गौतमबुद्ध नगर में सर्दी और कोहरे के चलते नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी – जानें कब खुलेंगे स्कूल

(अजय पाल)Noida School Closed: दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों सर्दी व कोहरे की चपेट मे है । धुंध व कोहरे की वजह से कई जिलों मे विजिबिलिटी शून्य हो गई है।इन दिनों एनसीआर में  कंपकपाने वाली ठंड पड रही है।सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है ।ऐसे में नोएडा में सर्दी और कोहरे को देखते हुए नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया ।नोएडा के सभी स्कूल 29 दिसंबर व 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे ।

Read also- Covid 19 Cases In India : कोरोना के नए वेरिएंट ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में इतने लोगों ने तोड़ा दम- बरतें सावधानी

जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश – आपको बता दें कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने आदेश जारी किया कि जिले में सभी बोर्ड के कक्षा 1 से लेकर 12 तक मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल अत्यधिक ठंड को देखते हुए 29 और 30 दिसंबर को बंद रहेंगे। वहीं नोएडा से सटे गाजियाबाद में भी कक्षा एक से आठ तक के स्कूल सुबह 10 बजे से खोलने के लिए कहा। ये स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चल सकेंगे। उधर, हापुड में 28 और 29 दिसंबर को कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया था।

मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के अलग अलग राज्य में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है । एनसीआर में इन दिनों भयंकर कोहरा देखने को मिल रहा है । 29 व 30 दिसंबर को सर्दी और बढ़ेगी और तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।गुरुवार सुबह नोएडा में घना कोहरा छाया रहा । जिससे लोगो में दफ्तर आने जाने में खासा परेशानी का सामना करना पडा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *