नोएडा में डे-केयर सेंटर का shocking मामला, बच्ची के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

Noida: Shocking case of a day care center in Noida, video of a girl being beaten up goes viral

Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने नोएडा के एक डेकेयर की नौकरानी का कथित सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उसे हिरासत में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज में वो एक बच्ची के साथ मारपीट करती और उसका सिर जमीन पर पटकती दिखाई दे रही है। बच्ची की माँ का आरोप है कि उसकी जांघों पर काटने के निशान भी देखे गए हैं।

Read Also: ट्रंप के टैरिफ को चकमा देने की तैयारी, भारत 50 देशों के साथ करेगा बड़ा खेल!

माना जा रहा है कि ये घटना चार अगस्त को सेक्टर 137 स्थित ब्लिपी नामक डेकेयर में हुई, जो नोएडा के सेक्टर 142 पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में ले लिया है और सात अगस्त को बीएनएस अधिनियम 2023 की धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुँचाना), 352 (शांति भंग करने के उद्देश्य से जानबूझकर अपमान करना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

नौकरानी पर बच्ची को प्लास्टिक के बल्ले से मारने और उसे जमीन पर गिराने का भी आरोप है। एफआईआर में बच्ची की माँ के हवाले से लिखा है, चार अगस्त को जब मैं अपनी 15 महीने की बेटी को नोएडा के सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित ब्लिपी नामक डेकेयर से वापस ले गई, तो मैंने देखा कि वह रो रही थी। मैंने उसका लोअर बदला, तो मुझे उसकी दोनों जांघों पर निशान मिले। मैं उसे डॉक्टर के पास ले गई, जहाँ उन्होंने बताया कि ये निशान काटने के हैं।

पीड़िता की मां ने आगे बताया कि इसके बाद मैंने डेकेयर के सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें मैंने पाया कि डेकेयर में बच्चों की देखभाल करने वाली नौकरानी ने मेरी बेटी को थप्पड़ मारकर ज़मीन पर गिरा दिया था। उसने मेरी बेटी को प्लास्टिक के बैट से भी मारा, उसका सिर दीवार पर दे मारा और उसकी जांघों पर काट लिया। बच्ची की माँ ने आरोप लगाया कि जब उसने इस घटना की शिकायत डेकेयर की प्रमुख चारू और नौकरानी से की, तो दोनों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे धमकाया।  Noida

Read Also: लोकसभा में राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक पारित

माँ ने प्राथमिकी में कहा, मेरी बेटी को डेकेयर में पीटा गया, और फिर भी डेकेयर की प्रमुख मेरी बेटी को सांत्वना देने नहीं आईं। सेक्टर 142 पुलिस स्टेशन के एसएचओ विनोद कुमार मिश्रा ने पीटीआई वीडियो को बताया, सात अगस्त को सेक्टर 142 पुलिस स्टेशन में अटेंडेंट (16) और डेकेयर, बीएलआईपीईई की प्रमुख चारू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा, आरोपी नौकरानी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है।  Noida

पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। एसएचओ ने आगे कहा कि पूछताछ में पता चला कि नौकरानी ने 10 दिन पहले ही ड्यूटी ज्वाइन की थी और बच्ची 21 मई से रोजाना ढाई घंटे डेकेयर में जा रही थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उपरोक्त घटना की जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। Noida

 Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *