मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटा नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटने से भीषण धमाका हो गया हादसे में फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे कई मजदूरों की हुई मौत घटना के वक्त फैक्ट्री में 50 से 60 मजदूर काम कर रहे थे, धमाके के कारण बगल की चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हुई मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है, घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है, मौके पर मुजफ्फरपुर SSP जयंतकांत दल-बल के साथ पहुंचे हैं, जिलाधिकारी और एसएसपी पहुंच कर रेस्क्यू कर रहे है घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है ।
read also देश में 422 पहुंची ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या, महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा हैं मरीज
बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार सुबह नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटने से भीषण धमाका हो गया, हादसे में फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 मजदूर घायल हो गए हैं, धमाके के कारण बगल की चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई, उसके अंदर काम कर रहे 2 लोग भी घायल हो गए है, घटना सुबह करीब 10 बजे हुई, अब तक मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है, घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है, घटना स्थल पर पुलिस बल मौजूद है।
हादसे के समय फैक्ट्री के अंदर कितने लोग काम रहे थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, राहत और बचाव का कार्य जारी है, इसी बीच ट्रैक्टरों से फैक्ट्री के गेट को बंद कर दिया गया है, आसपास के लोगों ने बताया कि बॉयलर फटने से जोरदार आवाज हुई, इससे खिड़की और दरवाजे तक हिल गए। यहां काम करने वाले कर्मचारियों के परिजन अपनों को ढूंढ रहे हैं, वहीं प्रशासन के अधिकारी लोगों को अंदर जाने से रोक रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
