CM केजरीवाल- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के घर पर छापेमारी चुनाव नजदीक आने से मोदी सरकार की हताशा का संकेत है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कथित शराब घोटाले की जांच एक साल से चल रही है। उन्हें संजय सिंह के आवास पर भी कुछ नहीं मिलेगा। चुनाव नजदीक आ रहे हैं और वे जानते हैं कि वे हारने वाले हैं।
इसलिए ये उनकी हताशा भरी चालें हैं। कल ये पत्रकारों पर हुआ, आज संजय सिंह पर हुआ है। चुनाव तक ऐसे कई छापे पड़ेंगे। संभव है कि ये आपके साथ भी हो सकता है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हजारों छापों के बाद भी ईडी को कुछ नहीं मिला।
Read also-जमीन के बदले नौकरी के मामले में लालू, तेजस्वी और राबड़ी को कोर्ट से मिली ज़मानत
“ये पिछले एक साल से हम लोग देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाला, शराब घोटाला इन्होंने शोर कर रखा है। अभी तक एक भी पैसा कहीं इनकों मिला नहीं बताते हैं हजार से ज्यादा रेड हो चुकी है इतने लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं। कहीं कोई रिकवरी नहीं हुई है। जैसे कि मैं पहले भी कह चुका हूं हमारे खिलाफ इन्होंने इतने आरोप लगाए कभी बोला कि स्कूलों में क्लास रूम घोटाला हो गया। कभी बोला बसों में घोटाला हो गया। बसों की खरीद में घोटाला हो गया। कभी बोला सड़कों में घोटाला हो गया। कभी बोला बिजली में घोटाला हो गया।
कभी बोला पानी में घोटाला हो गया। हर चीज में इन्होंने इतनी जांच करा ली। ये शराब घोटाला कथित यथाकथित शराब घोटाले पिछले एक साल से जांच चल रही है। अभी तक तो कुछ मिला नहीं है। तो संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलने वाला। बाकी चुनाव आ रहे हैं और 2024 के चुनाव इन लोगों को लगता है कि ये लोग हारने वाले हैं तो ये हारते हुए आदमी के आखिरी डेसपरेट कोशिशें नजर आ रही हैं ये जो सब चल रहा है।कल जो हुआ पत्रकारों के ऊपर हुआ, आज संजय सिंह के ऊपर हुआ। अभी देखों चुनाव तक कईयों के ऊपर होंगे, हो सकता है आपके ऊपर भी हो जाए।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

