रेवाड़ी के मंदिर ओर मस्जिद परिसर में लगे जय श्रीराम के नारे

Nuh Shobha Yatra- रेवाड़ी के राजीव नगर स्थित उस मस्जिद परिसर की जहां एक साथ बनी है दरगाह ओर शिवमंदिर जो वर्षों से हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है और हर सोमवार सैकड़ों हिन्दू यहां जलाभिषेक करने आते हैं। नूंह नलहड़ मंदिर यात्रा जी 20 की बैठक के कारण स्थगित कर दी गई जिसे देखते हुए विश्व विश्व हिन्दू परिषद व अन्य सामाजिक संगठनों ने सावन के आठवें सोमवार को इस मस्जिद परिसर में बने शिवमंदिर में जलाभिषेक कर जय श्रीराम के नारे लगाए। इस अवसर पर कोई अनहोनी न हो इसके लिए मंदिर मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई..Nuh Shobha Yatra
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की माने तो नूंह हिंसा एक सुनियोजित हिंसा थी जो किसी भी कीमत पर उचित नहीं थी ओर यह सब सरकार और नूंह प्रशासन की नाकामी का नतीजा था और उसपर कुछ नेता वोट बैंक की राजनीति के कारण इसे दो गुटों के झगड़ा बता रहे हैं।

Read also –G20 summit- जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में जानें सब कुछ…समय, स्थान, थीम

मुख्यमंत्री का वह बयान जिसमे उन्होंने कहा कि पुलिस हर व्यक्ति  सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती सरासर अनुचित था।इन्होंने आरोप लगाया कि इस परिसर में बने शिवमंदिर के साथ ही मस्जिद कमेटी ने टायलेट बना दिया जो हिंदुओं की आस्था पर प्रहार है और इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इन्होंने आरोप यह भी लगाया कि इस मस्जिद की जगह पहले शिवमंदिर था लेकिन पूर्व की सरकारों के दबदबे के कारण आज यहां एक विशाल मस्जिद है जिसके एक कोने में शिवालय को जगह दी गई इसे भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानूनन तरीके से इस शिवमंदिर का विस्तारीकरण किया जाएगा जिसके लिए जिला उपायुक्त को भी विश्व हिंदू परिषद अवगत करवा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *