NVG: देश में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर उत्पात मचाने वाले दुश्मनों को धूल चटाने के लिए भारतीय वायुसेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नाइट विजन गॉगल्स (NVG) की मदद से रात के घने अंधेरे दुश्मनों को ढूंढकर उनका खत्मा करना अब और भी आसान हो जाएगा।
Read Also: Swati Maliwal Case: बिभव कुमार को कोर्ट से लगा झटका, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
आपको बता दें, भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने नाइट विजन गॉगल्स (NVG) की मदद से रात में पूर्वी क्षेत्र में सी-130जे विमान की लैंडिंग की है। ये सफल ऑपरेशन भारतीय वायुसेना की रक्षा तैयारियों में मील का पत्थर माना जा रहा है, इससे दुश्मनों के हौंसले पस्त होंगे। वायुसेना ने सोशल मीडिया पर इस विशेष उपलब्धि की जानकारी दी है।
इस सफल ऑपरेशन से देश की रक्षा तैयारियों के लिए वायुसेना की उम्मीदें और आशाएं भी बढ़ गई हैं। NVG कम रोशनी में सटीकता के साथ ऑपरेशन को पूरा करने में मदद करते हैं। इससे वायुसेना के लड़ाकू और परिवहन विमानों को रात में सफल ऑपरेशन करने में मदद मिलेगी। इस सफलता का वीडियो शेयर करते हुए भारतीय वायुसेना ने लिखा है कि भारतीय वायुसेना अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रही है और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रही है।
Read Also: Election Commission के किस कदम से भड़क गए Kapil Sibal – देखिये पूरा वीडियों
खास बात ये है इससे 6,300 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कार्रवाई और निगरानी रखने में बड़ी मदद मिलेगी। पूर्वी सेक्टर में इस प्रयोग की सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि यह सेक्टर चीन, नेपाल, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश के साथ करीब 6,300 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है। इससे न सिर्फ युद्ध के दौरान मदद मिलेगी बल्कि बचाव और राहत कार्यों में भी अभूतपूर्व मदद मिलेगी। इसके अलावा देश के पूर्वी सेक्टर में ओडिशा, झारखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार के इलाके आते हैं। देश की सीमाओं पर दुश्मन अंधेरे का फायदा ना उठा सकें इसके लिए ये सफलता मील का पत्थर साबित होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter