ODI Series: शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की आगामी वनडे श्रृंखला से भी बाहर रहेंगे । बीसीसीआई के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल के नाम पर कप्तानी के लिये विचार किया जा सकता है जबकि सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा भी टीम में हैं । बीसीसीआई के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार गिल की चोट सिर्फ गर्दन की ऐंठन नहीं है।
उन्हें आराम की जरूरत होगी और भारतीय टीम प्रबंधन उनकी वापसी के लिये हड़बड़ी नहीं करेगा । गिल को कोलकाता में पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में ऐंठन का सामना करना पड़ा था। ODI Series
Read Also: Telangana: हैदराबाद में 37 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया
वह चोट के कारण गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेल सके हैं । वह इस समय मुंबई में हैं जहां उनके एमआरआई समेत बाकी टेस्ट हो रहे हैं। सूत्र ने कहा ,‘‘ यह देखने के लिये टेस्ट किये जा रहे हैं कि मांसपेशी में चोट है या टिश्यू में चोट लगी है । अभी तक तो चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 खेल सकेंगे।’ ODI Series
कप्तानी के लिये पंत प्रबल दावेदार हैं जो दूसरे टेस्ट में भी कप्तानी कर रहे हैं । पिछले एक साल में हालांकि उन्होंने एक ही वनडे खेला है । रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज कर सकते हैं । अभिषेक शर्मा रिजर्व सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं । हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे । जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। ODI Series
वहीं चोट से जूझ रहे हार्दिक पंड्या अगले साल विश्व कप तक सिर्फ टी20 खेलेंगे । कुलदीप यादव निजी कारणों से ब्रेक ले सकते हैं । ऐसे में स्पिन का दारोमदार अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर पर होगा। ODI Series
