Odisha News: ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के वरिष्ठ अधिकारी और भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को सोमवार को कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर उनके कार्यालय से खींचकर मारपीट की। पुलिस ने जानकारी दी।साहू ने खारवेलनगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीना ने पीटीआई को बताया, “अधिकारी ने खारवेल नगर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। हमने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।”
Read also- हिंदू कार्यकर्ताओं ने मेरठ में कांवड़ मार्ग पर दुकान मालिकों की जांच की, विपक्ष ने पूछा उन्हें ये अधिकार किसने दिया
डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने अब तक जीवन राउत, रश्मि महापात्रा और देबाशीष प्रधान को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है और बाकी व्यक्तियों की संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है।ओएएस अधिकारी पर हमले के विरोध में बीजद समर्थकों ने मुख्य सड़क जनपथ को जाम कर दिया।ओएएस एसोसिएशन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
Read also- मौसम विभाग: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
जगन्नाथ प्रधान, नेता, बीजेपी: मेयर की उपस्थिति में ऐसा हुआ। मेयर बता रहे हैं। लेकिन मेयर तो बीजेडी के हैं। वो चाहते तो इसको रोक भी सकते थे। वो वीडियो रिकॉर्डिंग करके उनके जो सुरक्षाकर्मी थे वो भी ऐसा खड़े रहे। कुछ भी एक्शन नहीं लिए। उस टाइम में मेयर और सुरक्षाकर्मी थोड़ा सहायता करते तो ऐसा नहीं होता।”
सुलोचना दास, मेयर, बीएमसी: आज सिचुएशन ऐसा हुआ है राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है। आप देखो, ऑफिस के अदंर सरकारी ऑफिसर जो ड्यूटी में है, तो उनके ऊपर जो हमला हुआ है वो कभी नहीं देखा मैंने। कभी सुना नहीं।”विपक्ष के नेता और बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (जो गृह विभाग के भी प्रभारी हैं) से कहा कि वो अपनी सरकार में विश्वास बहाल करें और पूर्व राज्यपाल के बेटे द्वारा एक अधिकारी पर हमले की तरह इस जघन्य कृत्य के दोषियों दंडित किए बिना न जाने दें।
