CM माझी ने किया आदिवासी मेले का उद्घाटन, की ‘शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना’ की शुरुआत

Odisha News: CM Majhi inaugurates tribal fair, starts 'Shaheed Madho Singh Hath Kharcha Yojana',

Odisha News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार 5 जनवरी को सालाना ‘आदिवासी मेले’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी छात्रों के स्कूली पढ़ाई अधूरी छोड़ने की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से ‘शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना’ की शुरुआत की। Odisha News:

Read Also: Odisha: पुरी में जगन्नाथ मंदिर के ऊपर दिखा ड्रोन, जांच शुरू

इस योजना के तहत सरकार राज्य भर के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में नौवीं और 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले प्रत्येक आदिवासी छात्र को 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। ‘शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना’ की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने रविवार 5 जनवरी को 1.6 लाख आदिवासी छात्रों को 80 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी।

Read Also: दिल्ली- NCR में कोहरे का येलो अलर्ट जारी, बारिश को लेकर IMD ने जताया ये अनुमान

माझी ने कहा, “आमतौर पर आदिवासी महोत्सव 26 जनवरी से शुरू होता है, लेकिन इस बार ये पांच से 16 जनवरी तक होगा। हालांकि, राज्य सरकार ने प्रवासी भारतीय दिवस को देखते हुए इस साल इसे जल्दी आयोजित करने का फैसला किया। इसके लिए दुनिया भर से लोग आएंगे, हमारी संस्कृति, परंपराएं, उत्पाद और संगीत उनके लिए प्रदर्शित होंगे। इसलिए हमने ये भव्य उत्सव किया है।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर साल लगभग दो लाख आदिवासी छात्रों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *