बौध में गांजा रखने के आरोप में तीन आईआरबी जवान गिरफ्तार

Odisha: Three IRB jawans arrested for possessing ganja in Boudh, odisha, crime, police, #Odisha, #OdishaNews, #LatestNews, #LatestUpdates, #CrimeNews, #police

Odisha: ओडिशा के बौध जिले में तीन आईआरबी यानी (इंडिया रिजर्व बटालियन) जवानों को मंगलवार 25 मार्च को गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। ये गांजा मंमुण्डा पुलिस थाना के तहत आईआरबी बैरक से बरामद हुआ। बौध पुलिस ने एक विश्वसनीय सूत्र से जानकारी मिलने के बाद बैरक में छापेमारी की और 15 किलो गांजा जब्त किया। Odisha

Read Also: जल प्रबंधन का मॉडल बना आदिवासी गांव पल्थरा, बूंद-बूंद पानी का हो रहा है इस्तेमाल

बौध के एसपी राहुल गोयल ने कहा कि पुलिस ने विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिलने के बाद ये छापेमारी की, जिसमें आईआरबी बैरक में गांजे की मौजूदगी की जानकारी थी। इस छापेमारी में 15 किलो गांजा जब्त किया गया। साथ ही, इस मामले में तीन जवानों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अब पुलिस ये जांच कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया और इसे बैरक में क्यों लाया गया। लोगों को पुलिस पर हमेशा शक रहता है, लेकिन पुलिस का ये कदम उनकी छवि को सुधारने में मदद करेगा। सूचना के मुताबिक, बौध और कंधमाल इलाकों में इस समय गांजे की फसल कटाई जा रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *