(प्रदीप कुमार)- केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना का केस अपने हाथ में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।इस बीच दिल्ली लौटे केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है।उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है हादसा इतना भीषण था कि इसमें 275 लोगों की मौत हो गई है जबकि सैकड़ों लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं इनमें कई की हालत गंभीर है हादसे के बाद पटरी पर मरम्मत का काम पूरा हो गया है।रेलमंत्री का कहना है कि अभी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है बहुत ही संवेदना के साथ जिन परिवारो के सदस्य खो गए हैं वह जल्द से जल्द उन तक पहुंचे यही हमारी कोशिश है।
इस बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने ट्रेन दुर्घटना का केस अपने हाथ में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है सीबीआई की एक टीम ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ बालासोर घटनास्थल पर पहुंचकर मौके पर मुआयना किया है इसके बाद सीबीआई ने दुर्घटना के संबंध में केस दर्ज किया है
रेलवे को शुुरुआती जांच में इस बात का इशारा मिला हैं कि पटरियों की इंटरलॉकिंग सिस्टम में जानबूझ कर छेड़छाड़ की गई थी।इसी वजह से रेलवे ने दुर्घटना की जांच सीबीआई से करवाने का फ़ैसला किया है दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने कहा है कि फोरेंसिक और सीबीआई की टीम ने घटनास्थल पर पड़ताल की है।वह सबूत जुटा रहे हैं और अपनी जांच कर रहे हैं रेलवे उनकी मदद कर रहा है जांच के दौरान सभी कोणों से सीबीआई द्वारा जांच की जाएगी।
Read also – स्वरा भास्कर बनने वाली हैं मां, सोशल मीडिया पर पति फहाद अहमद के साथ शेयर की बेबी बंप वाली तस्वीर
इधर उड़ीसा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद बचाव और राहत कार्य की समीक्षा कर दिल्ली लौटे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं।ये बैठक सुबह और शाम तक जारी रही है।बैठक में रेल मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जोन रेलवे के महाप्रबंधको से बातचीत भी की है। बैठक में रेलवे नेटवर्क में सिग्नल सुविधा और दूरसंचार पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ सुरक्षा अभ्यास ड्रिल पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।
वही बालासोर ट्रेन हादसे पर जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने कहा है कि रेल मंत्री ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं वह चीजों को नार्मल करने में जुटे हुए हैं इस तरह उनका इस्तीफा मांगना बुद्धिमानी नहीं है। इस बीच भारतीय रेलवे ने पीड़ितों के मुआवजे को लेकर अपडेट जारी किया है दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि 531 से अधिक लोगों को लगभग 15.6 करोड रुपए का मुआवजा दिया गया है ऐसे परिवार जिन्होंने अपने सदस्यों खो दिया है और जो मुआवजा प्राप्त करना चाहते हैं वह कटक,भुवनेश्वर और बालासोर में रेलवे हेल्पडेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
