Paris Olympics: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पी. वी. सिंधु पेरिस में लगातार तीसरा ओलंपिक मेडल जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही हैं। चोटों और फॉर्म से लंबे वक्त से जूझ रही इस भारतीय शटलर का कोर्ट पर परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है।पूर्व वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी एक बार फिर ओलंपिक मेडल जीतने की आस लगाए हैं।रियो गेम्स में सिल्वर मेडल और टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सिंधु को पेरिस ओलंपिक गेम्स में 10वीं सीड दी गई है।
Read also-जम्मू-कश्मीर के जोजिला दर्रा के पास 200 फुट गहरी खाई में गिरी मिनी बस, 3 लोगों दर्दनाक मौत
जानें किनसे होगा मुकाबला- तीसरे ओलंपिक मेडल के लिए कोशिश में जुटी सिंधु को इस बार आसान ग्रुप मिला है। हालांकि राउंड ऑफ 16 में उनका सामना छठी सीड चीन की हे बिंग जियाओ से हो सकता है।सिंधु अगर जियाओ को हरा देती है तो क्वार्टर फाइनल में उनका सामना ओलंपिक चैंपियन चीन की चेन यू फेई से हो सकता है।29 साल की सिंधु का ओलंपिक से पहले कोर्ट पर परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में पेरिस ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने के लिए उन्हें काफी दमखम दिखाना होगा।
Read also-दिल्ली में केदारनाथ मंदिर पर मचा घमासान, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने लगाया सोना घोटाने का आरोप
पी. वी. सिंधु से पदक की उम्मीद – बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने कहा मैं ओलंपिक का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हूं और मुझे लगता है कि ये अद्भुत टूर्नामेंट होगा। ये मेरा तीसरा ओलंपिक होगा, मैंने पहले ही दो पदक जीते हैं और तीसरा पदक जीतने की उम्मीद है। मैं निश्चित रूप से अपना सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस करूंगी। आपको बता दें कि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को पेरिस 2024 ओलंपिक में महिला एकल प्रतियोगिता के लिए ग्रुप एम में रखा गया है।पेरिस 2024 बैडमिंटन ग्रुप स्टेज ड्रॉ शुक्रवार को मलेशिया के कुआलालंपुर में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) मुख्यालय में आयोजित किया गया।
