OM Birla: मानवीय संवेदनशीलता और जनसेवा की मिसाल पेश करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बीते दिनों बूंदी जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों के दौरे पर रहे। अतिवृष्टि और बाढ़ जैसे हालातो से प्रभावित हुए गांवों में पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों का दुख-दर्द बांटा और हर परिवार को भरोसा दिलाया कि राहत और पुनर्वास के हर कदम पर सरकार और जनप्रतिनिधि उनके साथ खड़े हैं। लगातार हुए इन दौरो के दौरान बिरला सुबह से लेकर अगले दिन तड़के तक लोगों के बीच मौजूद रहे।
Read Also: Crime News: शामली में झूठी शान के चलते पिता और भाई ने नाबालिग को उतारा मौत के घाट
अपने संसदीय क्षेत्र बून्दी के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में उन्होंने हर जगह घंटो तक जनसुनवाई की। यहां ख्यावदा, पचीपला, रिहाणा, देलुन्दा, मालियों की बाड़ी, खेड़िया दुर्जन, बोरदा काछियाँ और झालीजी का बराना जैसे गांवों में उन्होंने टूटे मकानों को देखा, खेतों में बर्बाद फसलें देखीं और पीड़ित ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। किसी ने मकान ढहने का दुख सुनाया, तो किसी ने पशुधन और खेतों के नुकसान की पीड़ा साझा की। बिरला हर परिवार के बीच ठहरकर धैर्यपूर्वक उनकी बातें सुनते रहे और तुरंत मदद का भरोसा दिया।