OM Birla: बाढ़ प्रभावितों के बीच रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सुनी व्यथा और दिए राहत के निर्देश

OM Birla: मानवीय संवेदनशीलता और जनसेवा की मिसाल पेश करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बीते दिनों बूंदी जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों के दौरे पर रहे। अतिवृष्टि और बाढ़ जैसे हालातो से प्रभावित हुए गांवों में पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों का दुख-दर्द बांटा और हर परिवार को भरोसा दिलाया कि राहत और पुनर्वास के हर कदम पर सरकार और जनप्रतिनिधि उनके साथ खड़े हैं। लगातार हुए इन दौरो के दौरान बिरला सुबह से लेकर अगले दिन तड़के तक लोगों के बीच मौजूद रहे।

Read Also: Crime News: शामली में झूठी शान के चलते पिता और भाई ने नाबालिग को उतारा मौत के घाट

अपने संसदीय क्षेत्र बून्दी के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में उन्होंने हर जगह घंटो तक जनसुनवाई की। यहां ख्यावदा, पचीपला, रिहाणा, देलुन्दा, मालियों की बाड़ी, खेड़िया दुर्जन, बोरदा काछियाँ और झालीजी का बराना जैसे गांवों में उन्होंने टूटे मकानों को देखा, खेतों में बर्बाद फसलें देखीं और पीड़ित ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। किसी ने मकान ढहने का दुख सुनाया, तो किसी ने पशुधन और खेतों के नुकसान की पीड़ा साझा की। बिरला हर परिवार के बीच ठहरकर धैर्यपूर्वक उनकी बातें सुनते रहे और तुरंत मदद का भरोसा दिया।

Read also- राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी, K. C. Venugopal ने लिखा गृह मंत्री को पत्र

कोई भी परिवार छूटना नहीं चाहिए- निरीक्षण के दौरान बिरला ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की और स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे शीघ्र पूरा कर मुआवजा राशि जारी की जाए। जिन परिवारों को एनडीआरएफ मद के अंतर्गत कपड़े व बर्तनों की सहायता राशि अब तक नहीं मिली है, उनके नाम दोबारा सर्वे कर सूची में जोड़े जाएँ। साथ ही, फसलों की गिरदावरी कर किसानों को नियमानुसार मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि सर्वे ईमानदारी और पारदर्शिता से होना चाहिए, ताकि कोई भी परिवार राहत से वंचित न रहे।
मानवीय संवेदना के साथ किया भरोसा
बोरदा काछियाँ और झालीजी का बराना गांव में ग्रामीणों से मिलते हुए बिरला ने कहा कि संकट की इस घड़ी में कोई भी परिवार अकेला नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और तेजाजी मंदिर की छत की मरम्मत के लिए सांसद कोष से राशि देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि जनता की पीड़ा का निवारण और उनके आंसू पोंछना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *