Oman: भारत और ओमान के बीच के ऐतिहासिक संबंध आज एक नए शिखर पर पहुँच गए हैं। ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ओमान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से नवाजा है। यह सम्मान न केवल प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व को दर्शाता है, बल्कि दोनों देशों की गहरी होती रणनीतिक साझेदारी का भी प्रमाण है।
मस्कट के भव्य अल आलम पैलेस में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया गया। ओमान के सुल्तान ने पीएम मोदी के उस असाधारण योगदान की सराहना की, जिसने भारत और ओमान के द्विपक्षीय संबंधों को एक नई दिशा दी है। Oman:
Read also- दिल्ली में प्रदूषण पीड़ित मरीजों के फेफड़ों के CT स्कैन ने दिलाई कोरोना काल की याद, सीनियर रेडियोलॉजिस्ट ने किया खुलासा
ऑर्डर ऑफ ओमान’ की स्थापना 1970 में सुल्तान काबूस बिन सईद द्वारा की गई थी। यह सम्मान केवल उन चुनिंदा वैश्विक नेताओं को दिया जाता है जिन्होंने सार्वजनिक जीवन और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में मील का पत्थर स्थापित किया हो।इस सम्मान को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया।पीएम मोदी ने कहा कि”यह सम्मान दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी मित्रता और हमारे लोगों के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक है। यह पुरस्कार हमारी गहरी होती रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती प्रदान करेगा।“Oman:
Read also- नेपाल के अपदस्थ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली तीसरी बार CPN-UML के अध्यक्ष चुने गए
यह सम्मान और भी खास इसलिए है क्योंकि भारत और ओमान के राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं। प्रधानमंत्री की इस यात्रा ने ऊर्जा, सुरक्षा और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग के नए द्वार खोल दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि खाड़ी देशों के साथ भारत के बढ़ते रिश्तों में ओमान एक बेहद भरोसेमंद साथी बनकर उभरा है।Oman:
