Omar Abdullah on Jammu Polls: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि ये इलेक्शन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला दिया था कि 30 सितंबर से पहले इलेक्शन होने चाहिए।उन्होंने कहा, “ऐसे बहुत से मसले हैं जिन पर केंद्र सरकार मंजूरी नहीं देती, मिसाल के तौर पर ये चुनाव। बाकी कई मुद्दे हैं, अगर सेंटर अपनी मर्जी से नहीं करती, तो कोई नहीं, सुप्रीम कोर्ट के जरिए करवा लेंगे।”
Read Also: इतनी चर्चाओं में क्यों है हेलीकॉप्टर पेरेंटिंग, बच्चों पर क्यों पड़ रहा इसका बुरा प्रभाव?
आगा सैयद मुंतजिर मेहदी से चुनावी टक्कर – आपको बता दें कि बडगाम विधानसभा सीट को जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ माना जाता रहा है। इस बार पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला का मुकाबला कद्दावर नेता आगा सैयद मुंतजिर मेहदी से है।
इलेक्शन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक..- नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा इस बात को हम जानते हैं कि सरकार किसकी है, लेकिन हसमें धमकी देने की क्या जरूरत है? ऐसी चीजें होती हैं जिन पर सरकार मंजूर नहीं होती, जैसे मिसाल के तौर पर ये इलेक्शन। ये कौन से सेंट्रल गवर्नमेंट की मंजूरी से हो रहे हैं, अगर उन तक होता, तो ये इलेक्शन हमें मिल ही नहीं पाते। ये इलेक्शन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हो रहे हैं।
Read Also: अमित शाह ने की लोगों से अलगाववाद और बेरोजगारी के खिलाफ वोट करने की अपील
बीजेपी पर की ये टिप्पणी – सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला दिया कि 30 सितंबर से पहले इलेक्शन होने चाहिए तब जाके हुए। बाकी चीजें भी हैं, अगर सेंटर अपनी मर्जी से नहीं करती, तो कोई नहीं, सुप्रीम कोर्ट के जरिए करवा लेंगे। कश्मीर में शायद ही अगर बीजेपी एक सीट से भी मुकाबला कर पाए। वजीरे आजम साहब कश्मीर आ रहे हैं, वो बिना कश्मीर आए तो इलेक्शन अधूरा रहेगा, लेकिन यहां सीटों पे कोई फर्क पड़ेगा नहीं।”
