रायपुर। (रिपोर्ट- नीरज तिवारी) छत्तीसगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ और गौधन न्याय योजना के तहत आज राहुल गांधी और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में राज्य के किसानों, तेंदूपत्ता संग्राहकों और गोबर विक्रेता ग्रामीणों के खाते में 1737.50 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया कि इस अवसर पर राहुल जी ने किसानों, गरीबों, आदिवासियों एवं जरूरतमंद लोगों की मदद की योजनाओं के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बताते हुए राज्य में सभी वर्गों की भलाई और बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और प्रदेश सरकार को बधाई दी।
इसके साथ ही सीएम बघेल ने एक वीडियो संलग्न करते हुए ट्वीट किया कि “न्याय_के_नये_रंग का यह वीडियो। “हमारी हर नीति- हर योजना- हर कार्यक्रम के केंद्र में होंगे छत्तीसगढ़ के किसान”, हम इसे पुनः दोहराते हैं। आज माननीय राहुल गांधी जी की उपस्थिति में हमने राज्य के किसानों, वनवासियों और गोबर विक्रेताओं को 1737.50 करोड़ की राशि जारी की है।”
देखें-#न्याय_के_नये_रंग का यह वीडियो।
"हमारी हर नीति- हर योजना- हर कार्यक्रम के केंद्र में होंगे छत्तीसगढ़ के किसान", हम इसे पुनः दोहराते हैं।
आज माननीय राहुल गांधी जी की उपस्थिति में हमने राज्य के किसानों, वनवासियों और गोबर विक्रेताओं को 1737.50 करोड़ की राशि जारी की है। pic.twitter.com/ZSziJWTrX3
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 20, 2020
आपको बता दें, राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए 21 मई को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ का शुभारंभ किया गया था।
राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ राज्य में सभी वर्गों की भलाई और बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रीगणों को बधाई भी दी। राहुल गांधी आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में राज्य के किसानों, तेंदूपत्ता संग्राहकों और गोबर विक्रेता ग्रामीणों के खाते में 1737.50 करोड़ रुपए की राशि के अंतरण के लिए आयोजित समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती को लेकर ट्वीट किया कि “भारत में आधुनिकता के स्वप्नदृष्टा एवं डिजिटलीकरण के सूत्रधार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर हम सब उनका पावन स्मरण करते हैं।”
भारत में आधुनिकता के स्वप्नदृष्टा एवं डिजिटलीकरण के सूत्रधार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर हम सब उनका पावन स्मरण करते हैं।
कहते हुए गर्व एवं संतोष है कि उनके “सतत न्याय” के सपने को हम आज सार्थक आकार देते हुए “नवा छत्तीसगढ़” गढ़ रहे हैं। pic.twitter.com/1vejj2RXdr
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 20, 2020
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
