(योगेंद्र सैनी): नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर आज पूरे राज्य में दो दिवसीय हड़ताल घोषित की गई है। झज्जर बहादुरगढ़ में भी आज नगर पालिका कर्मचारियों ने दो दिवसीय हड़ताल रखी। कर्मचारियों की मांग है कि सरकार लगातार उनके साथ वादाखिलाफी कर रही है और यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो यह आंदोलन भविष्य में भी जारी रहेगा और कर्मचारी वोट की चोट करके भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंग।
कर्मचारियों ने आज नगर परिषद के गेट के बाहर धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि पिछले लंबे समय से उनकी मांग है कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, ₹4000 जोखिम भत्ता दिया जाए व कोविड महामारी के दौरान शहीद हुए कर्मचारियों को 50 लाख मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। इस मांग को लेकर वह लगातार प्रशासन व भाजपा के नेताओं से संपर्क कर मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
Read also: पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से भी इस संदर्भ में मांग रखी गई थी। उन्होंने भी मुख्यमंत्री से बात करके उनकी समस्या को हल कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन वह मामला भी ठंडे बस्ते में चला गया है। कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि फिलहाल उन्होंने 2 दिन की हड़ताल रखी है।
लेकिन अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह किसी बड़े आंदोलन को करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। चुनाव के दौरान कर्मचारी वर्ग सरकार को सबक सिखाने का काम करेगा और वोट की चोट के माध्यम से भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
