Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शेयर बाजार में भारी गिरावट को लेकर सोमवार को दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के कारण आज हकीकत मुंह बाए खड़ी है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत को वास्तविकता स्वीकार करनी होगी और उत्पादन-आधारित अर्थव्यवस्था बनाने पर ध्यान देना होगा।
Read also-Bollywood News: सिल्वर स्क्रीन फिर लगेगा कॉमेडी का तड़का, फिल्म अंदाज अपना अपना दोबारा होगी रिलीज
सेंसेक्स फिर लुढ़का – अमेरिका के शुल्क बढ़ाने और चीन की जवाबी कार्रवाई के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है।सेंसेक्स और निफ्टी भी सोमवार को शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 3,939.68 अंक या 5.22 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 71,425.01 अंक पर आ गया।
Read also-रिटायरमेंट की खबरों पर MS Dhoni ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ऐसी बात फैंस हुए हैरान
राहुल गांधी ने कही ये बात- वहीं एनएसई निफ्टी 1,160.8 अंक या 5.06 प्रतिशत फिसलकर 21,743.65 अंक पर रहा।राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “ट्रंप ने भ्रम से पर्दा उठा दिया है। सच्चाई मुंह बाए खड़ी है। प्रधानमंत्री मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।”उन्होंने कहा, “भारत को वास्तविकता स्वीकार करनी होगी। हमारे पास एक लचीली, उत्पादन-आधारित अर्थव्यवस्था बनने के अलावा कोई विकल्प नहीं है जो सभी भारतीय नागरिकों के लिए काम करे।”
