प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को दिल्ली में लोक सेवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए लोक सेवकों को प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान करेंगे।
Read Also: पीएम मोदी 22 अप्रैल से सऊदी अरब के दो दिवसीय विदेश दौरे पर रहेंगे, विदेश मंत्रालय ने किया औपचारिक ऐलान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17वें लोक सेवा दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल को सुबह लगभग 11 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में लोक सेवकों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बयान जारी किया गया है इसमें जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री ने सदैव देश भर के लोक सेवकों को नागरिकों के हित में समर्पित होने, जन सेवा के लिए प्रतिबद्ध होने और अपने काम में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
PMO से जारी बयान में आगे कहा है गया कि इस वर्ष प्रधानमंत्री लोक सेवकों को जिलों के समग्र विकास, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम और नवाचार की श्रेणियों में 16 पुरस्कार प्रदान करेंगे। आगे कहा गया कि उनको इसके माध्यम से आम नागरिकों के कल्याण के लिए किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।