(अजय पाल)G20 Success Celebration : राजधानी दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक को जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस समिट को एक बेहद सफल कार्यक्रम के रूप में देखा जा रहा है। G20 के सफल आयोजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. पीएम मोदी के बीजेपी मुख्यालय पहुंचने पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा उनका स्वागत करेंगे. इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री और सांसद भी पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए वहां मौजूद रहेंगे ।
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और अगले कुछ महीनों में होने वाले कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी की आज केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक हो रही है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में बीजेपी कार्यालय में पहुंचने वाले हैं. बैठक से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से G20 की सफलता पर PM मोदी का स्वागत किया जाएगा ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

