(प्रणय शर्मा): दिल्ली विधानसभा के सत्र के तीसरे दिन यमुना की सफाई को लेकर बीजेपी ने सरकार पर जमकर हमला बोला , सदन में चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष लगातार मांग करता रहा अनुमति नहीं मिलने पर विपक्ष ने सीएम अरविंद केजरीवाल के कार्यालय के बाहर धरना दिया। दिल्ली विधानसभा के सत्र के तीसरे दिन भी सदन के अंदर खूब हंगामा देखने को मिला विपक्ष की तरफ से इस बार यमुना की सफाई का मुद्दा जोर-शोर से सदन में उठाया गया।
लेकिन इस मुद्दे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चर्चा के लिए राजी नहीं हुए विधानसभा की शुरुआत में ही बीजेपी के सभी विधायक यमुना के पानी की बोतलों को लेकर विधानसभा सदन में दाखिल हुए थे बीजेपी के विधायकों ने मांग की कि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की जाए, विधानसभा में जैसे ही विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया सदन में हंगामा खड़ा हो गया जिसके बाद एक-एक करके बीजेपी के विधायकों को मार्शल के द्वारा बाहर निकाला गया।
बीजेपी के विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि देश की किसी भी विधानसभा में विपक्ष के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होता है उन्होंने कहा कि लगातार 3 दिन से विपक्ष को बोलने के लिए रोका जा रहा है जो संवैधानिक प्रक्रिया बिल्कुल नहीं है। सदन में आज बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट और विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के बीच में भी तीखी बहस देखने को मिली, मोहन सिंह बिष्ट वेल में आकर विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की मांग करने लग गए थे लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिली जिसके बाद मार्शल के जरिए उन्हें भी सदन से बाहर जाना पड़ा।
Read also: विधायक गणेश जोशी अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर आज पहुंचे काशीपुर
दिल्ली विधानसभा का सत्र 1 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है अभी तक 3 दिनों में विपक्ष के द्वारा लगातार जोरदार हंगामा सदन के अंदर देखने को मिला है देखने वाली बात यह होगी कि गुरुवार को आखिर किस मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेरता हुआ नजर आएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
