AAP सरकार का एक साल, मान का दावा हर वादा होगा पूरा

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का एक साल पूरा हो गया है, इस मौके पर भगवंत मान ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा, पंजाबियों द्वारा बनाई गई सरकार का एक साल पूरा हो गया।पहली बार इतिहास में पंजाब को इतनी प्रचंड जीत मिली है। लोगों को उम्मीद है कि जैसे आप पार्टी ने दिल्ली को चमका दिया, वैसा ही काम पंजाब में होगा। हम तेज स्पीड से काम कर रहे हैं। हमने जगह जगह मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं। शिक्षा की दिशा में बेहतर काम हो रहा है।

सीएम मान ने कहा, किसान खुश है। हम किसानों से पूछ पूछकर नीतियां बना रहे हैं। कब नहर में पानी आना चाहिए, कितने बजे बिजली आनी चाहिए, ये सब फैसले किसानों से पूंछ कर किए जा रहे है। ये होती है, आम आदमी पार्टी की सरकार। हमारे यहां फैसले सीएम आवास में नहीं होते, हमारे यहां फैसले बंद एसी कमरों में नहीं होते, हमारे यहां फैसले जनता के बीच जाकर होते हैं।

मान ने कहा, हमने माफिया खत्म कर दिए। सैंड माफिया खत्म कर दिए। सैंड ब्लैक में बिकती थी, इसे खत्म कर दिया गया। लोगों को इसका मिल रहा है। हम पंजाब में 16 मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं। जब यूक्रेन में दिक्कत आई, तो बहुत से मेडिकल स्टूडेंट वापस वतन लौटे। पंजाब वाले मुझसे मिले उनके अच्छे नंबर थे। यहां महंगी पढ़ाई थी, इसलिए वे वहां गए थे। ऐसे में हमें विचार आया कि क्यों न हम मेडिकल कॉलेज बनाकर पंजाब को शिक्षा का हब बना दें।

Read Also –बदलेगा मौसम आएगा तूफान, कई राज्यों में बारिश काअलर्ट !

पंजाब में पिछले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हुआ था। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला था।राज्य की 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर आप ने जीत हासिल की थी। कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई थी। जबकि बीजेपी को सिर्फ 2 सीटें मिली थीं ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *