Mobile Blast: ब्रांडेड मोबाइल फोन के उड़े परखच्चे, हादसे में घायल रियल एस्टेट कारोबारी ने दर्ज कराई FIR

अलीगढ़, Mobile Blast- देश में आए दिन मोबाइल फटने की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आई है जहां दुनिया की सबसे मशहूर कंपनी का मोबाइल फटने से हड़कंप मच गया। मोबाइल फटने से रियल एस्टेट कारोबारी घायल हो गए हैं जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। Mobile Blast

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ क्षेत्र के थाना महुआ खेड़ा इलाके के धनीपुर से दुनिया की सबसे मशहूर कंपनी एप्पल का मोबाइल फटने का मामला सामने आया है। जहां एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन में तेज आवाज के साथ धमाका हुआ और मोबाइल के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में रियल एस्टेट कारोबारी प्रेमराज सिंह घायल हो गए, जिसके बाद उन्होंने कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।Mobile Blast

Read Also: Delhi Traffic Advisory: स्वतंत्रता दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल आज, दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

रियल एस्टेट कारोबारी प्रेमराज सिंह उर्फ पिंकू भैया ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया है कि मैं निवासी धनीपुर मंडी सुबह जाग कर टहलने आया तो दोनों मोबाइल मेरे लोअर की जेब में रखे हुए थे और फिर मैं घर के बाहर पार्क में बैठकर अखबार पढ़ रहा था, इसी दौरान अचानक एक जेब में रखे मोबाइल में धुआं उठने लगा। मैंने देखा तो अचानक उसमें आग सी लगने लगी, जब मैंने उसे जेब से निकाला तो मेरे हाथ और मेरी जांग जल चुके थे। मैंने तुरंत उसे निकाल कर बाहर फेंक दिया तो उसमें ब्लास्ट हो गया, इस हादसे से मैं घबरा गया और मुझे भयंकर पसीना भी आने लगा। एक दम से मुझे बहुत दिक्कत हो गई, अचानक ऐसा लगा कि यह क्या हो गया, मेरा मोबाइल एप्पल कंपनी का आईफोन-7 था, जिसके अब परखच्चे उड़ गए हैं।

उन्होंने बताया कि कंपनी की विश्वसनीयता पर यह मोबाइल मैंने 2020 में नया खरीदा था, यह बहुत ही बड़ी घटना है। मेरे साथ ऐसी घटना पहली बार हुई है। अगर मेरी जेब में ब्लास्ट हो जाता तो पता नहीं क्या हो जाता, अब मैं महुआ खेड़ा थाने में इस घटना की तहरीर देने के लिए आया हूं। महुआ खेड़ा थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है, पुलिस ने मुझे कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जेब से फेंकने के बाद 10 से 15 मिनट तक मोबाइल से धुआं निकलता रहा, उसके बाद उसमें ब्लास्ट हुआ और मोबाइल के दो टुकड़े हो गए। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत दर्ज कर ली है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *