Kedarnath Dham Video: उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं।केदारनाथ मंदिर के कपाट पूरे विधि विधान के साथ खोले गए, इस दौरान मंदिर को करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। मंदिर के कपाट जिस वक्त खोले गए उस समय वहां करीब आठ हजार श्रध्दालु पहुंचे थे।
हालांकि मौसम खराब रहने की आशंका के मद्देनजर सोमवार को श्रध्दालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। हालांकि जब मंगलवार की सुबह मंदिर के कपाट खुले तो वहां करीब आठ हजार के आसपास श्रध्दालु मौजूद थे। इस दौरान मंदिर को करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। अब अगले छह महीने तक श्रध्दालु मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।
Read also –लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए संसद भवन में दो दिवसीय चिंतन शिविर का किया गया उद्घाटन
वहीं मौसम विभाग द्वारा 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने की वजह से राज्य सरकार ने रविवार को केदारनाथ के लिए श्रध्दालुओं का पंजीकरण 30 तरीख तक के लिए बंद कर दिया। जबकि ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग सहित कई जगहों पर यात्रियों को फिलहाल वहीं ठहरने वहीं ठहरने को कहा जा रहा है।
Kedarnath Dham Video
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

