Operation Ajay:- तेल अवीव से 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्रियों के साथ स्पाइसजेट का विमान मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा।ऑपरेशन अजय के तहत ये पांचवी फ्लाइट है जो कि इजराइल से भारतीयों को लेकर आई है।….Operation Ajay
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ऑपरेशन अजय के तहत पांचवीं उड़ान में 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्री पहुंचे। उन्होंने सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन की तऱफ से हवाई अड्डे पर यात्रियों के स्वागत की तस्वीरें भी साझा कीं। केरल सरकार के मुताबिक, फ्लाइट से आए यात्रियों में राज्य के 22 लोग थे।
Read also- नड्डा, शाह ने राजस्थान BJP नेताओं के साथ चुनाव को लेकर की मैराथन बैठक
एक हजार से अधिक भारतीय इजरायल से लौटे: मुरलीधरन
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने मंगलवार को पुणे में कहा कि विशेष विमानों से एक हजार से 1200 भारतीयों को अब तक भारत वापस लाया जा चुका है। विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि इजरायल में तकरीबन 20 हजार भारतीय हैं। सभी से स्वयं को भारतीय दूतावास में पंजीकृत कराने को कहा गया है। आगे बोले कि जरूरी नहीं है कि पंजीकृत कराने वाले सभी भारतीय लौटना चाहते हैं लेकिन पंजीकरण से हमें इजरायल में भारतीयों की सही लोकेशन की जानकारी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि वापसी की इच्छा रखने वाले भारतीयों के लिए हमने विशेष विमानों की व्यवस्था की है।
स्पाइसजेट विमान ए340 में रविवार को तेल अवीव में उतरने के बाद तकनीकी समस्या आ गई थी और समस्या को ठीक करने के लिए विमान को जॉर्डन ले जाया गया था। समस्या को ठीक करने के बाद विमान मंगलवार को तेल अवीव से लोगों को लेकर वापस लौट आया। गौरतलब है कि विमान का मूल रूप से सोमवार सुबह दिल्ली लौटने लौटने का कार्यक्रम था।
(Source- PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

