Opposition Demands Resignation Amit Shah: संसद में आज बाबा अंबेडकर के अपमान के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खूब राजनीतिक घमासान हुआ।सदन की कार्रवाही शुरू होते ही लोकसभा में भारी हंगामा हुआ। गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए बयान को लेकर हंगामा कर रहे विपक्ष को घेरते हुए लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विपक्ष पर बाबा अंबेडकर के अपमान का जोरदार आरोप लगाया।सदन में हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री ने कहा जिन लोगों ने बाबा अंबेडकर को संसद में नहीं आने दिया आज फोटो लेकर आ रहे हैं ।
Read also-आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ AAP ने किया बीजेपी कार्यालय के पास प्रदर्शन
वही विपक्ष ने बाबा अंबेडकर की फोटो दिखाकर गृहमंत्री के अंबेडकर पर दिए बयान पर की माफी की मांग की।सदन में जोरदार नारेबाजी के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रश्न काल की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने दी जाए।सदन में भारी हंगामें के बाद लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।वही अंबेडकर के अपमान के मुद्दे पर राज्यसभा में भी हंगामा हुआ। सदन की कार्रवाही स्थगित हुई तो सदन के बाहर नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर जोरदार हमला बोल।खरगे ने गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा।
Read also-खो-खो विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर बने सलमान खान, फैंस में दौड़ी खुशी की लहर
खरगे ने गृहमंत्री अमित शाह पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया।खरगे ने कहा कि गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए। हालांकि इस दौरान खरगे ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो देश में आग लगेगी।वहीं विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी खूब पलटवार किया।रिजिजू ने कहा कि
कांग्रेस ने हमेशा बाबा अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा अंबेडकर को संसद में नही आने दिया उन्हें हराने का काम किया।कांग्रेस अंबेडकर के नाम पर राजनीति कर रही है।केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा बाबा अंबेडकर का सम्मान कियाकांग्रेस को अंबेडकर के नाम पर राजनीति करने का अधिकार नही।केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि गृहमंत्री के भाषण के एक क्लिप के आधार पर कांग्रेस आधारहीन आरोप लगा रही है,देश इसे बर्दाश्त नही करेगा,कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।
बरहाल बाबा अंबेडकर के अपमान के मुद्दे पर संसद के अंदर और बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खूब जोर आजमाइश हुई। संसद की कार्रवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में बाबा अंबेडकर के पोस्टर के साथ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे भी लगाए।