Opposition Leaders Protest: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) किए जाने का विरोध करते हुए मंगलवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।संसद के ‘मकर द्वार’ के निकट हुए इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, झारखंड मुक्ति मोर्चा और अन्य दलों के सांसद शामिल हुए।विपक्षी सांसदों ने ‘एसआईआर वापस लो’ और ‘लोकतंत्र की हत्या बंद करो’ के नारे लगाए।विपक्ष के सांसदों का कहना है कि इस विषय पर संसद में चर्चा होनी चाहिए।Opposition Leaders Protest
Read also- आज देशभर में मनाया जा रहा नाग पंचमी का त्योहार, जानिए क्या है इसका महत्व और पूजा-पाठ का विधान ?
कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ये स्पष्ट नहीं कर रही है कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर संसद में चर्चा होगी या नहीं और वो तकनीकी कारणों की आड़ में छिप रही है। वहीं विपक्षी सांसद दोनों सदनों में एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोप लगा रहा हैं कि चुनाव आयोग की इस कवायद के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना है।Opposition Leaders Protest
Read also- Politics News: PM मोदी ने ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर राजनाथ सिंह और जयशंकर की तारीफ की
लोकसभा में कांग्रेस के उप-नेता गौरव गोगोई ने ये टिप्पणी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद की, जिसमें ये फैसला लिया गया कि सोमवार से सदन सुचारू रूप से चलेगा।गोगोई ने संसद भवन परिसर में कहा, “हमने सदन में पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर का मुद्दा नहीं उठाया क्योंकि हमारी मांग थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दौरान सदन में मौजूद रहें, लेकिन वो विदेश में हैं और ये संभव नहीं है।उन्होंने कहा, “हम मांग कर रहे थे कि बिहार एसआईआर पर सदन में चर्चा हो, लेकिन सरकार ये स्पष्ट नहीं कर रही है कि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा होगी या नहीं। वे तकनीकी कारणों की आड़ में छिप रहे हैं।Opposition Leaders Protest
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter