(अजय पाल )- मणिपुर में कुछ समय जातीय हिंसा जारी है। मणिपुर में जारी हिंसा के लेकर सरकार व विपक्ष के बीच बहस जारी है।जिसके कारण सभापति को संसद की कार्यवाही को तीसरे दिन भी स्थगित करना पड़ा। बता दे कि विपक्षी गठबंधन के नेताओं (इंडिया) ने सोमवार को रातभर संसद परिसर में विरोध जारी रखा।
अभी भी जारी है विरोध प्रदर्शन – सोमवार को संसद परिसर में काफी बवाल देखने को मिला।मौजूदा सत्र में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया। वहीं तृणमूल के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी नोकझोंक हुई वहीं, विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री से सदन में मणिपुर पर बयान देने की मांग कर रहा है।
संजय सिंह को निलंबित किया- विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा सांसद संजय सिंह को नियमों का उल्लंघन के कारण पूरे सेशन भर के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है जिसके विरोध में वह संसद परिसर में ही विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस के घटक दलों के नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए है। विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पार्टियों ने नेताओं ने बारी-बारी से धरना स्थल पर बैठने का निर्णय लिया।
Read also –Akanksha Juneja Cheated : ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर इस एक्ट्रेस को लगा 30 हजार चूना
सरकार और विपक्ष एक दूसरे पर लगा रहे आरोप – विपक्षी दलों के सांसद में मणिपुर मुद्दे पर लंबी चर्चा की मांग कर रहे हैं। इसके लिए कई विपक्षी सांसदों ने स्थगन नोटिस दिया था। विपक्ष इस मुद्दे पर बिना किसी समय की पाबंदी के सभी दलों को बोलने की अनुमति के साथ बहस चाहता है। इसी को लेकर गुरुवार को मानसून सत्र शुरू होने के बाद से लगातार विपक्ष इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर सरकार ने विपक्ष पर इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर बहस से भागने का आरोप लगाया है और इसके प्रति उसकी गंभीरता पर सवाल उठाया है। विपक्ष ने भी सरकार पर पलटवार करते हुए बहस से भागने का इल्जाम लगाया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
