Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में अधिकारी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।एक अधिकारी ने कहा कि हमें 26 शव मिले हैं जिन्हें बुधवार तड़के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर लाया गया। शवों को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) ले जाया जाएगा..Pahalgam Terror Attack
Read also- Uttar Pradesh News: कानपुर के स्कूलों में भीषण गर्मी से बचाव के लिए अपनाए जा रहे हैं सुरक्षा उपाय
मंगलवार रात को श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पीसीआर में पीड़ितों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं।कश्मीर के पहलगाम शहर के पास ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई।ये पिछले कई सालों में कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए सबसे भयावह आतंकवादी हमलों में से एक था।
Read also- Uttrakhand News: देहरादून के कौडसी गांव की 300 साल पुरानी हवेली बनी इतिहास और विरासत की मिसाल
श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पीसीआर में एक समारोह में पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पहलगाम के बैसरन मैदान में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। यह पिछले कई वर्षों में कश्मीर में नागरिकों पर सबसे भीषण आतंकवादी हमलों में से एक है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
