इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 17 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
पाक ने इस सूची में 19 वर्षीय नसीम शाह और हैदर अली को टीम में जगह दी है। इसके अलावा इस सीरीज के लिए अनुभवी मोहम्मद हाफिज, शोएब मलिक और वहाब रियाज को भी शामिल किया गया है।
Also Read धोनी के बाद पीएम मोदी ने रैना को लिखा पत्र, जवाब में रैना ने कही भावुक बात…
पाकिस्तान के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने कहा कि यह करीब-करीब वही टीम है जो हम सीमित ओवर में रखते हैं। संभावित खिलाड़ियों में हमने हैदर अली और नसीम शाह जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसके अलावा मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को भी जगह दी है।
टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ 28 अगस्त से होने वाली इन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम में शुक्रवार को युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी शामिल किया गया।
बता दें, इस 17 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अब तक छह टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से सीमित ओवरों के मैच अभी तक नहीं खेले हैं।
Also Read क्या 5 महीनों के बाद दोबारा शुरू होगी दिल्ली मेट्रो ?
पाकिस्तान की इस टीम में नसीम के अलावा 19 वर्षीय बल्लेबाज हैदर अली को भी टीम में शामिल किया है। हैदर अली ने अंडर-19 क्रिकेट, पहली श्रेणी क्रिकेट और पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है।
वहीं, टीम की अगुआई बाबर आजम करेंगे। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके आलावा मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और फखर जमां ने भी टीम में वापसी की है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है।
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, हैरिस राउफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
