अफगानों पर कहर बनकर टूटी पाकिस्तानी सेना, करीब 10 नागरिकों की मौत

Pakistan Attack on Afghanistan, Pakistan Attack on Afghanistan , Pakistan airstrike on Afghanistan , Pakistan afghanistan conflict , pakistan news , taliban pakistan tension , midnight airstrike ,

Pakistan Attack on Afghanistan : तालिबान सरकार ने दावा किया कि पाकिस्तान द्वारा सीमा क्षेत्र में किए गए हवाई हमलों में करीब 10 नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें नौ बच्चे और एक महिला शामिल हैं।ये हमला सोमवार रात अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में हुआ।तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तानी हमलावर बलों ने एक स्थानीय नागरिक के घर पर बमबारी की.Pakistan Attack on Afghanistan

Read also-Canada: तनाव से तालमेल की ओर बढ़े भारत-कनाडा के रिश्ते, विदेश मंत्री बोलीं- व्यापार समझौते को फिर गति देने की तैयारी

जिसके परिणामस्वरूप पांच लड़के, चार लड़कियां और एक महिला की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि कुनार और पक्तिका के सीमावर्ती इलाकों में किए गए हमलों में चार अन्य नागरिक घायल हुए।ये कार्रवाई पाकिस्तानी प्रांत में हुए आत्मघाती हमले के बाद की गई। इस्लामाबाद में इसी महीने हुए आत्मघाती विस्फोट में 12 लोगों की मौत हुई थी।

Read also- Commonwealth Games 2030 : आम सभा में भारत की मेजबानी पर औपचारिक मुहर लगने की उम्मीद

पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे ऐसा आतंकवादी संगठन था जिसे अफगानिस्तान से निर्देशित किया जा रहा था।बताया जा रहा है कि हाल में दोनों देशों के बीच सीमा सुरक्षा को लेकर कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन किसी ठोस समझौते पर सहमति नहीं बन सकी।Pakistan Attack on Afghanistan Pakistan Attack on Afghanistan

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *