(आकाश शर्मा) –Asia cup 2023- एशिया कप 2023 के सुपर-4 के अहम मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से मात देने के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, मेजबान श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में पारी की अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बारिश के कारण मैच 42 ओवरों का हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 252 रन बनाए।…Asia cup 2023
इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन बनाने थे, जिसमें पहली 3 गेंदों में सिर्फ 2 रन बने। वहीं चौथी गेंद पर श्रीलंका ने अपना 8वां विकेट गंवा दिया। अब आखिरी 2 गेंदों में श्रीलंका को जीत के लिए 6 रन बनाने थे. पांचवीं गेंद पर असलंका ने चौका लगाया और आखिरी गेंद पर 2 रन लेने के साथ टीम को जीत दिलाने के साथ फाइनल में पहुंचा दिया।
Read also- पुलिस कमिश्नर ने सभी डीसीपी को G20 शिखर सम्मेलन के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों को रात्रिभोज कराने का दिया निर्देश
पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 9 के स्कोर पर उन्हें पहला झटका फखर जमान के रूप में लगा। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्लाह शफीक ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. बाबर को 29 के निजी स्कोर पर वेल्लालागे ने अपना शिकार बनाया। वहीं शफीक 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में 130 के स्कोर पर अपनी आधी टीम गंवा दी थी।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का मानना है कि अगर उनकी टीम ने बीच के ओवरों में बेहतर गेंदबाजी की होती तो श्रीलंकाई टीम महत्वपूर्ण पार्टनरशिप नहीं कर पाती, जो अंत में हार की वजह बनी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंकाई प्रशंसक अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने से बेहद खुश है और उन्हें विश्वास है कि टीम भारत को हराकर लगातार दूसरी बार एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम करेगी। रविवार को फाइनल में श्रीलंका का मुकाबला भारत से होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

