रामल्ला: फिलिस्तीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 717 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 35,518 हो गई है।फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्री माई अल-कैला ने एक बयान में कहा कि फिलिस्तीनी में पिछले 24 घंटों में नौ मौतें हुई हैं जिससे कुल मौतों की संख्या 215 हो गई।
मंत्री ने कहा कि फिलिस्तीन में इस समय 11,077 सक्रिय मामले हैं और 24,226 रोगमुक्त हो गए हैं। देश में 24 अगस्त से संपूर्ण लॉकडाउन लागू है।
Also Read कोरोना आखिरी महामारी नहीं, अगले संकटों के लिए तैयार रहे दुनिया- WHO
वहीं, ईरान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 390,000 के पार कर गई जबकि इराक में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक लगभग 270,000 मरीज संक्रमित हो चुके हैं।
ईरान की स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सिमा सआदत लारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,302 नए मामले आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 391,112 हो गई है। वहीं 132 मौतें होने से कुल मृत्यु 22,542 पहुंच गई।
मिडिल ईस्ट देशों में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित ईरान में अबतक 337,414 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं जबकि 3,713 मरीजों की हालत नाजुक बनी है।
Also Read Corona से जुड़ी देश-दुनिया की अपडेट के लिए देखिए टोटल टीवी का WhatsApp Bulletin
इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4894 नए मामले आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 269,578 हो गई है, वहीं 68 मौत होने से कुल मौतें 7657 पहुंच गई हैं।
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 3,465 मरीज रोगमुक्त हुए हैं जिससे इस महामारी से संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 206,324 हो गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Palestine a war torn economy is getting hit hard by covid-19 god bless them