India at Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालंपिक्स में पैरा-एथलीट निषाद कुमार ने भारत के लिए सिल्वर और प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। शटलर सुहास यतिराज ने रविवार को चेटौरॉक्स में लगातार दूसरी बार टॉप पोजीशन हासिल किया।टूर्नामेंट का चौथा दिन खत्म होने पर भारत सात पदक (एक गोल्ड, दो सिल्वर, चार ब्रॉन्ज) जीत कर 27वें रैंक पर है।प्रीति पैरालिंपिक में ट्रैक और फील्ड एथलेटिक्स में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। निषाद कुमार ने पुरुषों की टी47 ऊंची कूद वर्ग में लगातार दूसरा बार सिल्वर मेडल जीता।
Read also-Kangana Ranaut की फिल्म पर सियासत, फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर सेंसरशिप लगाना बेहद निराशाजनक
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की 23 साल की प्रीति ने 200 मीटर टी35 वर्ग में 30.01 सेकंड का समय निकाल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने शुक्रवार को 100 मीटर टी35 वर्ग में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था।प्रीति एक ही पैरालिंपिक में दो मेडल जीतने वाली भी दूसरी भारतीय महिला हैं। उनसे पहले शूटर अवनि लेखरा ने तीन साल पहले टोक्यो में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
Read also-खत्म हो जाएंगे पेड़, बिगड़ेगी आर्थिक स्थिति, क्या सच में विलुप्त हो जाएगी सूरज की रोशनी?
बाद में, हिमाचल प्रदेश में ऊना के 24 साल के निषाद ने 2.04 मीटर जंप का अपना बेस्ट स्कोर दिया। उन्होंने पैरा-एथलेटिक्स में भारत के लिए तीसरा और पेरिस पैरालंपिक में देश के लिए सातवां मेडल जीता।जब वे छह साल के थे, तब घास काटने वाली मशीन से उनका दाहिना हाथ कट गया था।निषाद ने तीन साल पहले टोक्यो पैरालिंपिक में 2.06 मीटर की छलांग लगाकर सिल्वर मेडल जीता था। उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर और मौजूदा चैंपियन अमेरिका के टाउनसेंड रोडरिक के साथ कड़ा मुकाबला था। रोडरिक ने 2.12 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीता।
टोक्यो गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट सुहास पैरालिंपिक में लगातार दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय शटलर बनेंगे। उन्होंने हमवतन सुकांत कदम को सीधे गेम में हराकर मेन्स सिंगल्स एसएल4 फाइनल में जगह बनाई।41 साल के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी सुहास ने सुकांत को 21-17, 21-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter