नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA लड़ेगा 2024 का लोकसभा चुनाव, बैठक में प्रस्ताव किया पारित

(आकाश शर्मा)- NDA MEETING UPDATE-दिल्ली के अशोक होटल में मंगलवार को हुई एनडीए की बैठक हुई। बैठक में 2024 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया।

शिवसेना के नेता एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बैठक में यह प्रस्ताव रखा। फिर इसके बाद एआईएडीएमके के नेता ने के पलानीसामी और असम गण परिषद के अतुल बोरा ने प्रस्ताव का समर्थन किया। एनडीए के 39 घटक दलों ने संकल्प लिया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गठबंधन लोकसभा चुनाव लड़ेगा और लगातार तीसरी बार भारी बहुमत से मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।NDA Meet highlights: Parties repose 'full faith' in PM Modi's leadership to  attain a bigger mandate in 2024 | Hindustan Times

 

एनडीए की बैठक के दौरान पीएम मोदी का संबोधन-

पीएम मोदी ने कहा कि मैं नए साथियों का हृदय का स्वागत करता हूं। राज्यों के विकास से देश से विकास, इस मंत्र के साथ एनडीए ने हमेशा काम किया है। एनडीए के 25 वर्षों की यात्रा के साथ एक और सुखद संयोग जुड़ा है। यह वह समय है ,जब हमारा देश आने वाले 25 साल के लिए बड़े लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा रहा है। इस अहम कालखंड में एनडीए की बहुत बड़ी भूमिका है। यह नई ऊर्जा से भरी हुई। पूरे देश को  विश्वास एनडीए पर है। एनडीए सबके प्रयास के साथ आगे बढ़ रहा है।

PM Modi NDA Meeting Speech Says World Know Whose Government Will Formed In  Lok Sabha Elections 2024 | NDA Meeting: 'बाकी देशों को भी पता है कि...', NDA  की बैठक में लोकसभा

पीएम मोदी ने बताया NDA का मतलब
एनडीए का मतलब है- एन से न्यू इंडिया, डी से डेवलप नेशन और डी से एसपिरेशनल पीपल विजन। आज युवा, महिलाएं, मध्यम वर्ग, दलित और वंचितों को NDA पर भरोसा है। सभी का विश्वास एनडीए पर है।सरकारें बहुमत से बनती हैं, लेकिन देश सबके प्रयास से चलता है। एनडीए किसी के विरोध के लिए या किसी को सत्ता से हटाने के लिए नहीं बना था, इसका गठन देश में स्थिरता लाने के लिए किया गया था।

Read also-पीएम मोदी ने चिराग पासवान को लगाया गले, चिराग ने कहा- गले से लगाया जैसे एक बाप अपने बेटे को गले लगाता है

कांग्रेस गठबंधन का इस्तेमाल केवल अपने फायदे के लिए करती है
पीएम मोदी ने कहा कि जो भी गठबंधन नकारात्मकता के साथे बने वह कभी सफल नहीं हो पाए। अतीत में कांग्रेस ने कई सरकारें बनाई और बिगाड़ी। कांग्रेस ने गठबंधन का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *