Fee Hike: शनिवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाके से अभिभावक दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद का धन्यवाद करने के लिए पहुंचे हाल ही में बीजेपी की सरकार ने प्राइवेट स्कूल की मनमानी पर एक बड़ी रोक लगाई है सरकार ने ऐलान किया है कि वह जल्दी दिल्ली फीस एक्ट को लागू करेगी जिससे प्राइवेट स्कूल लगातार फीस बढ़ाने की मनमानी को नहीं कर पाएंगे।
सीएम रेखा गुप्ता ने कही ये बात- दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा की दिल्ली में अभिभावकों के साथ एक लंबे समय से अन्याय हो रहा था। पिछली सरकार ने किसी प्रकार का कोई नियम नहीं बनाया था। स्कूल लगातार फीस बढ़ते थे लेकिन उसे पर कोई भी रोक नहीं लग रही थी उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने इसे लेकर एक बड़ा कदम उठाया है।सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार ने यह एक्ट बनाया है जिसमें दिल्ली के सभी 1677 स्कूल की फीस रेगुलेट हो पाएगी, उन्होंने कहा कि कमेटी बनेगी और कमेटी में सभी की सहमति के बाद ही फीस बढ़ पाएगी, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पहली बार दिल्ली सरकार ने कदम उठाया है और एक्ट बनाया है।
शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान – वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि हमने लीगल तौर पर भी सभी एस्पेक्ट्स पर ध्यान दिया है कि कैसे कानून बनाया जा सकता है और अभिभावकों का इस कानून में ध्यान रखा गया है, उन्होंने कहा कि हमने लूट के साधन को बंद करने का काम किया है जिसका इस्तेमाल पिछली सरकार लिया करती थी।दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सिर्फ प्राइवेट ही नहीं बल्कि सरकारी स्कूलों को भी बेहतर बनाया जाएगा उन्होंने कहा जल्दी सरकारी स्कूल इतने अच्छे बनाए जाएंगे कि लोग प्राइवेट स्कूलों की बजाय अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करेंगे।