Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का आज तीसरा दिन है यह बहुत ही खास और बड़ा होने वाला है। भारत की पुरुष हॉकी टीम का ग्रुप मैच में अर्जेंटीना के साथ खेलेगी। भारत और अर्जेंटीना के बीच होने वाले हॉकी मैच में सबसे अधिक रोमांच होगा। और रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता को पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन मेडल मिलने की उम्मीद है।
Read Also: सावन के दूसरे सोमवार देशभर में धूम, शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
बता दें कि राइफल निशानेबाजों रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता ने भी 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह बनाकर पदक की उम्मीद जगाई। टोक्यो ओलंपिक में भारत का 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाज सौरभ चौधरी ही फाइनल में पहुंचा था। यह भारत के दल प्रमुख गगन नारंग के 2012 में पेरिस में लंदन ओलंपिक में जीते कांस्य के बाद निशानेबाजी में पहला ओलंपिक पदक है।
Read Also: Uttar Pradesh: राज्य मंत्री असीम अरुण बोले- “अग्निवीरों को पुलिस में वेटेज देने का फैसला फायदेमंद होगा”
पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन हरियाणा में झज्जर की रहने वाली मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। मनु भाकर ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है। अब पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन दो और मेडल आने की उम्मीद जताई जा रही है भारत की पुरुष हॉकी टीम का ग्रुप मैच में अर्जेंटीना से खेलेगी। अर्जुन बबूता और रमिता जिंदल भारत का सपना साकार कर सकते हैं। शनिवार को बाबूता के साथ मिश्रित टीम फाइनल में जगह नहीं मिलने की निराशा को दूर करते हुए रमिता ने पांचवें स्थान पर रहकर महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, इलावेनिल वलारिवन ने 630.7 अंक बनाए और आठ निशानेबाजी के फाइनल में नहीं जा पाईं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

