Paris Paralympics: पेरिस पैरालंपिक में शनिवार को पुरुषों के जैवलिन थ्रो एफ41 फाइनल में नाटकीय प्रदर्शन के बीच ईरान के बेत सयाह सादेघ को डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। इससे भारत के नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल गया।
Read Also: Uttar Pradesh: CM योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार
बता दें, ये पुरुषों के जैवलिन थ्रो एफ41 वर्ग में भारत का पहला गोल्ड मेडल है। नवदीप की पहली कोशिश फाउल रही, लेकिन उन्होंने दूसरी कोशिश में 46.39 मीटर का थ्रो किया और शानदार वापसी की। तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में चौथे नंबर पर रहने वाले नवदीप के तीसरे थ्रो ने स्टेडियम को रोमांचित कर दिया। उन्होंने 47.32 मीटर के थ्रो के साथ पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़ा और बढ़त बना ली।
