Paris Paralympics: भारत की सिमरन ने शनिवार को पैरालंपिक खेलों में महिलाओं की 200 मीटर टी12 फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन सिमरन 24.75 सेकंड की बेस्ट टाइमिंग के साथ पोडियम पर तीसरे नंबर पर रहीं। पैरालंपिक में टी12 वर्ग दृष्टिबाधित एथलीटों के लिए है।
Read Also: लखनऊ इमारत हादसा मामले में 3 और शव बरामद, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 8
24 साल की सिमरन का जन्म समय से पहले हुआ था। उन्होंने 10 हफ्ते इनक्यूबेटर में बिताए, जहां पता चला कि वे दृष्टिबाधित हैं। इस साल जापान के कोबे में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारतीय को अपनी जिंदगी में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। वे इससे पहले 100 मीटर स्पर्धा में चौथे नंबर पर रही थीं।