Kiren Rijiju on INDIA Opposition : संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि संसद में विपक्षी सांसदों ने संविधान का मखौल उड़ाया और संसदीय परंपरा को ताक पर रखते हुुए सदन में हंगामा किया।उन्होंने कहा कि सदन में विपक्षी सदस्य कांग्रेस की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान अड़चन पैदा कर रहे थे और बाद में हंगामा करते हुए वॉकआउट किया।
Read Also: KALKI 2898 AD: महाभारत से शुरू होकर तबाही पर अंत, कल्कि फिल्म ने दिया भविष्य का संदेश…
संसदीय कार्य मंत्री ने किया बड़ा दावा – किरेन रिजिजू बोलते है कि जो लोकसभा में हुआ है, वो आप सब ने देखा है। आज राज्यसभा में भी नेता प्रतिपक्ष ने अपनी पूरी बात रखी और सबने सुना। लेकिन आज जब प्रधानमंत्री बोलने के लिए जब खड़े हुए थे और कुछ ही समय हुए थे, उसी समय वहां से हंगामा शुरू कर दिया औऱ 15-20 मिनट हंगामा किया और फिर वॉकआउट करके चले गए। उसमें माननीय सभापति की ओर से भी कड़ी निंदा की गई है और ये एक तरह से सदन के नियम की भी अवहेलना किया गया है।
Read Also: राहुल गांधी की हिंदुओं पर टिप्पणी से बौखलाई सियासत, बीजेपी नेताओं ने किया प्रदर्शन
संविधान का उड़ाया मजाक –संविधान का मजाक उड़ाया गया है तो ये हम सबको अच्छा नहीं लगा फिर भी धैर्य के साथ प्रधानमंत्री जी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। मैं पूरे मेंबर्स हैं, जो हाउस में मौजूद थे। उनकी ओर से प्रधानमंत्री जी को बधाई देता हूं। पूरे सदन में जितनी भी बातें उठाई गईं, चाहे वो नीट का मुद्दा हो, चाहे वो मणिपुर का मुद्दा को या सोशल-पॉलिटिकल या कोई भी इश्यू हो, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्पष्ट तरीके से जवाब दिया है।”
