Password: आज के डिजिटल युग में हर किसी के पास स्मार्टफोन्स हैं और सभी लोग सोशल मीडिया (Social Media) के अलग-अलग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं। कई लोगों के तो एक से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट्स होते हैं। मगर सुविधा और परेशानी एक सिक्के के दो पहलू हैं जिस चीज से हमें सुविधा हो रही है उसी से परेशानी भी हो सकती है।
साइबर अपराधियों और हैकर्स के आतंक ने आज लोगों को परेशान कर रखा है और जब से AI का इस्तेमाल शुरू हुआ है तब से मुसीबत और बढ़ गई है। अगर आप चाहते हैं कि आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक ना हों तो फिर आपको स्ट्रांग पासवर्ड (Password) जरूर बनाना चाहिए।
आपको बता दें, सोशल मीडिया (Social Media) अब हमारी जिंदगी का एक ऐसा हिस्सा बन गया है, जिसके बिना हमें अपना जीवन भी अधूरा सा लगता है। घर के बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक सभी को सोशल मीडिया की लत लग चुकी है। ये जहां हमारे समाज और देश को तरक्की की राह पर लेकर जाने का काम करता है, वहीं दूसरी ओर इससे हमारी जरूरी जानकारी और पर्सनल डेटा के चोरी होने की संभावनाएं भी रहती है। इसलिए हमें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर स्ट्रांग पासवर्ड सेट करना चाहिए, ताकि हैकर्स जल्दी से हमारे अकाउंट को हैक ना कर सकें। आइए जानते हैं कि स्ट्रांग पासवर्ड (Password) क्या होता है और ये हमारे अकाउंट को कैसे हैकर्स के चंगुल से बचा सकता है ?
Read Also: हाईकोर्ट ने उप-मुख्यमंत्री DK Shivakumar के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में CBI की याचिका की खारिज
क्या होता है स्ट्रांग पासवर्ड-
स्ट्रांग पासवर्ड (Password) उसे कहा जाता है जिसका हैकर्स आसानी से अंदाजा नहीं लगा सकते। स्ट्रांग पासवर्ड में अपर केस, लोअर केस लेटर्स, नंबर्स और स्पेशल सिंबल आदि का प्रयोग किया जाता है । इसमें कुछ और खास चीजों का भी ध्यान रखा जाता है, जैसे आपका पासवर्ड छोटा नहीं होना चाहिए। अपने सभी मीडिया पासवर्ड (Password) को दो महीने बाद बदलता रहना चाहिए। आसान और अक्सर प्रयोग किए जाने वाले शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
स्ट्रांग पासवर्ड बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान-
स्ट्रांग पासवर्ड बनाते समय अगर आप कुछ खास बातों का ध्यान रखेंगे तो इससे आप हैकर्स के अटैक से बच सकते हैं। इससे वो आपके पासवर्ड (Password) का जल्दी से अंदाजा नहीं लगा पाएंगे और आप उनके जाल में फंसने से भी बच जाएंगे।
पासवर्ड को छोटा ना रखें- अगर आप पासवर्ड को छोटा रखेंगे तो हैकर्स आसानी से आपके पासवर्ड का पता लगा सकते हैं। नॉर्मल पासवर्ड 8 अंकों का होता है इसलिए एक स्ट्रांग पासवर्ड हमेशा 12 से 16 अक्षरों का होना चाहिए। यह आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने में मदद करता है।
नंबर व मिक्स कैरेक्टर को जोड़कर बनाएं पासवर्ड- कभी भी पासवर्ड को सिंपल अक्षरों या अंकों वाला ना बनाएं। ध्यान रहे कि सुरक्षित पासवर्ड में नंबर व मिक्स कैरेक्टर का होना भी जरूरी होता है। इनकी मदद से ही आप एक स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते हैं।
समय-समय पर पासवर्ड को अपडेट करें- पासवर्ड को हैकर्स के जाल से बचाने के लिए हर दो महीने बाद अपडेट जरूर करें। ये आपके पासवर्ड की सिक्योरिटी को बनाए रखता है। अगर आप पासवर्ड को समय-समय पर अपडेट नहीं करते तो इससे आपका पासवर्ड वीक हो जाता है और यह आसानी से हैकर्स के हाथ लग सकता है।
Read Also: कोलकाता केस को लेकर राष्ट्रपति मुर्मू के बयान पर जेडीयू नेता के. सी. त्यागी ने दी ये प्रतिक्रिया
भूलकर भी ये गलतियां ना करें-
हैकर्स आपके अकाउंट को हैक करने से पहले आपकी जरूरी जानकारी इकट्ठी करते हैं। फिर उसके बाद अपना गणित लगाकर आपके पासवर्ड को हैक कर लेते हैं और आपका जरूरी डेटा जरूरी हो जाता है। इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखकर आप हैकर्स के जाल में फंसने से बच सकते हैं।
अपना व परिवार के सदस्यों का नाम- हैकर्स सबसे पहले आपकी सारी जानकारी निकाल लेते हैं, अगर आप अपने नाम पर या सदस्यों के नाम पर पासवर्ड रखते हैं तो हैकर्स के लिए यह निकालना आसान हो जाता है।
अपनी हॉबी, बर्थ डेट या नौकरी से जुड़ा हुआ पासवर्ड- हैकर्स जरूरी नहीं कि कोई अनजान ही हो। कई बार आपका कोई जानने वाला भी आपके अकाउंट को हैक करने की सोच सकता है। इसलिए अपनी हॉबी, नौकरी या बर्थ डेट आदि से संबंधित पासवर्ड ना बनाएं वरना यह हैकर्स के लिए ये जानना आसान हो जाता है।
मोबाइल नंबर व पर्सनल जानकारी- अपने अकाउंट के पासवर्ड में अपना मोबाइल नंबर या पर्सनल जानकारी ना भरें। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके पासवर्ड के साथ-साथ बिना मेहनत के आपकी जानकारी हैकर्स के पास आसानी से चली जाएगी।

