(प्रियांशी श्रीवास्तव) : शारूख खान की फिल्म पठान बुरी तरह से मुश्किलों में फसती नजर आ रही है। पठान को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल पठान फिल्म का एक बेशर्म रंग गाना रिलीज हुआ है जिसमें दीपिका गाने में भगवा रंग की ड्रेस पर कहर बरपा रही हैं लेकिन भगवे रंग की ड्रेस को पहनना भारी पड़ गया है और इधर कई राज्यों में प्रदर्शन की आग भड़क उठी है। मध्य प्रदेश के मंत्री ने चेतावनी दी तो कहीं दीपिका-शारूख के पुतले फूकें जा रहे है ,इतना ही नही पठान मूवी के बहिष्कार की मांग भी तेज हो गई है।
हाल ही में रिलीज हुए बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के मोनोकिनी लुक पर हिंदु महासभा ने आपत्ति जताई थी। पठान फिल्म को रिलीज हुए बेशर्म गाने पर आरोप लगा है कि इस गाने में भगवा रंग की ड्रेस को यूज़ कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है इससे किसी विशेष समुदाय का अपमान किया गया है जिे जनता स्वीकार नही करने वाली है । वहीं फिल्म से सीन को एडिट करने इंदौर में पठान फिल्म के खिलाफ रोष देखने को मिला है। फिल्म के विरोध में वीर शिवाजी ग्रूप ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के पुतले भी जलाए।
Read also:बिहार में जहरीली शराब ने छीनी इतने लोगों कि जिंदगी, चौकां रहे है ये आकड़े
पठान फिलम को लेकर अलग अलग बयान भी सामने निकलकर आ रहे है।मामले पर मध्य प्रदेश के मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर फिल्म में दीपिका के कपड़े और कुछ सीन्स को बदला नहीं गया तो वो प्रदेश में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि- फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कपड़े और वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है। वहीं गाना भी अभद्र तरह से दिखाया गया है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
