Patna News: बिहार की राजधानी पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शिवहर के विधायक चेतन आनंद की कथित मनमानी के विरोध में रेजिडेंट चिकित्सकों ने शुक्रवार यानी की आज 1 अगस्त को काम का बहिष्कार कर दिया जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं।
Read Also: CM विष्णु देव साय की बस्तर में बड़ी पहल! शांति, प्रगति और जनकल्याण सर्वोपरि
एम्स-पटना के चिकित्सा अधीक्षक को लिखे एक पत्र में ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (आरडीए) ने आनंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और अस्पताल परिसर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग की। आरडीए ने पत्र में आरोप लगाया, विधायक, उनकी पत्नी और उनके हथियारबंद सुरक्षाकर्मी जबरन अस्पताल परिसर में घुस आए, सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की, रेजिडेंट चिकित्सकों को जान से मारने की धमकी दी और अस्पताल परिसर में बंदूक लहरायी। अस्पताल का एक गार्ड बुरी तरह घायल हो गया और रेजिडेंट चिकित्सकों को उनके ही कार्यस्थल पर धमकियों और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। रेजिडेंट चिकित्सकों द्वारा काम का बहिष्कार किए जाने के कारण अस्पताल में आपातकालीन, ओपीडी और अन्य सेवाएं प्रभावित रहीं। Patna News
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हुए विधायक आनंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि पटना एम्स के कर्मचारियों ने बुधवार रात अस्पताल में उनके और उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने गुरुवार 31 जुलाई को ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा कि जब वे और उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती एक समर्थक से मिलने गए तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा, मैं और मेरी पत्नी बुधवार रात एम्स में भर्ती अपने एक समर्थक को देखने गए थे। मुझे अपने सुरक्षा गार्ड के साथ अस्पताल में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस पर मेरी पत्नी को हस्तक्षेप करना पड़ा। Patna News
Read Also: Bajaj Auto: बजाज ऑटो की कुल बिक्री जुलाई में तीन प्रतिशत बढ़कर 3,66,000 इकाई
विधायक ने आरोप लगाया, उसी समय अन्य कर्मचारी आए और मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने लगे। उन्होंने उसके साथ धक्कामुक्की की। मुझे हस्तक्षेप करना पड़ा। मेरी पत्नी की कलाई और पीठ पर चोटें आईं। मुझे भी स्टाफ ने कुछ समय के लिए बंधक बनाकर रखा। आखिर में हम स्थानीय थाने गए और शिकायत दर्ज कराई। विधायक की मां लवली आनंद शिवहर लोकसभा सीट से जेडीयू सांसद हैं। इस बीच, फुलवारी शरीफ पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी जी.एस. आलम ने बताया कि गुरुवार रात को एम्स-पटना प्रशासन की शिकायत पर एक एफआईआर दर्ज की गयी। उन्होंने बताया, इससे पहले, दूसरे पक्ष ने भी घटना के संबंध में एक शिकायत दर्ज करायी थी। अब मामले की जांच की जा रही है।